मुंबई :गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में मची हुई है .लोग बहुत ही उत्साह से इस वर्ष गणेश चतुर्थी मना रहे है, क्योकि दो वर्षो के बाद लोग पहले जैसी गणेश चतुर्थी मना पाएंगे। चतुर्थी के दिन गणेश जी मूर्ति की स्थापना करते है और उनकी पूजा पाठ करते है इस मौके पर गणेश के अलग-अलग अवतारो की भी पूजा की जाती है ।इस खास अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी की पहली आरती के दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
गणपति के दर्शन के लिए मंदिरो में लोग सुबह से लम्बी कतारो में खड़े दिखाई दिए और लगातार इन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की स्थापना कर खूबसूरत पंडाल सजाया जाता है। इन पंडालों में गणेश जी की पौराणिक कथाओं का नाटय रूप में प्रदर्शन किया जाता है। वही दूसरी ओर मुंबई के लालबागचा राजा में कई हज़ारो की भीड़ में श्रद्धालु अलग-अलग शहरों से दर्शन के लिए यहाँ पहुंचते है।