नई दिल्ली: प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब रफी मार्ग में देश की 21 हस्तियां जिन्होने खिलाड़ी, कोच, गुरु, खेल पत्रकारिता या खेल प्रमोटर के रूप में विशेष योगदान दिया है । उनको सीजन 2 पीएसएल लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2022 अवॉर्ड के लिऐ नवाजा गया जिसमे मुख्य नाम श्री जगरूप सिंह राठी अर्जुन अवॉर्डी आजीवन खेल सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, मुकेश खत्री ओलंपियन, भगवानी देवी उम्र 90 वर्ष अंतराष्ट्रीय एथेलीटिक्स चैम्पियन, श्री प्रकाश शुक्ला खेल पत्रकारिता, नीरू समोता ऑस्ट्रेलिया फीमेल नैचुरल बॉडीब्यूल्डिंग, फिजिकल फाऊंडेशन ऑफ इंडियाऑफ इंडिया खेल परमॉटर, इफूस फिटनेस अकेडमी, शहीद भगत सिंह कुश्ती अकेडमी मिर्चपुर हिसार , दीपक नंदा बॉडी बिल्डिंग, विक्रम फोगाट, लक्ष्मण सिंह भंडारी आर्म रेसलिंग, योगेश चौधरी फीमेल पावरलिफ्टिंग , सुदेश कुमार हापिकडो खेल, विनोद दहिया कुश्ती,सुरभी जयसवार फीमेल बॉडी बिल्डिंग, कपिल लोहिया बॉडी बिल्डिंग, विनोद दहिया कुश्ती, इफुस फिटनेस एकेडमी,आदि को अवॉर्ड से नवाजा गया.

इसी अवसर पर विश्वप्रसिद्ध जादूगर व अभिनेता अमर सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व सभी अवार्डी का हौसला बढ़ाया और उन्हे मुबारकबाद दी। जादूगर सिंह ने कहा सरकार को खेल व खिलाडियों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। और हमारे देश में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है जिससे खिलाडियों का मनोबल बढ़ता है। और जादूगर अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुरेंद्र कालीरमण जी व पीएसएल की पूरी टीम को बधाई दी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रवाल चेयरमेन दिल्ली सरकार, महंत ओमगिरी जी, जगदीश काली रमण , सुरेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे, हर वर्ष खेल दिवस के उपलक्ष्य पर यह आयोजन हर वर्ष किया जायेगा,यह जानकारी प्रो स्पोर्ट्स लीग के अध्यक्ष सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट ने दी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *