उत्तर प्रदेश: झारखण्ड के दुमका जिले का एक विडिओ सोशल मीडिया जारी हुआ है। जिसमे स्कूल के सारे स्टाफ को पेड़ में बांधकर छात्रों ने शिक्षकों की पिटाई भी की। जो छात्र प्रैक्टिकल में कम नंबर पाने की वजह से फेल हो गए थे।
दुमका जिले में एक एक अनोखी घटना सामने आयी है जिसमे टीचर छात्रों की पिटाई नहीं केर रहे बल्कि छात्र टीचरों की पिटाई करते नज़र आ रहे है इस वीडियो में। छात्रों का आरोप है की टीचरों ने प्रैक्टिकल इक्ज़ाम में कम अंक मिलने के कारण ये छात्र फेल हो गए जिसके बाद छात्रों ने टीचरों की बुरी हालत कर दी।
यह स्कूल झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। इस घटना की सूचना गोपीकांदर पुलिस थाने के इंचार्ज नित्यांनद भोक्ता ने पीटीआई को दी की इस मामले में अब तक कोई एफ आई आर की गयी है।गोपीकांदर के BDO अंनत झा ने इस मामले में बताया है की ये टीचर और छात्रों के बीच आपसी टकराव का कारण भी हो सकता है।इन बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल के प्रबंधक ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं है। जिसके बाद 9 वी और 10 वी की क्लास को दो दिन तक सस्पेंड कर दी गयी है।