स्पोर्ट्स : एक बार फिर भारत और पकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है।भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में सुपर फोर राउंड का मैच 4 सितंबर (रविवार) को खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में खेलने वाली 4 टीमों को चुनाव कर लिया गया है। जिस तरह पहले टीम इण्डिया ने पकिस्तान को हार का मज़ा चखाया था। ठीक उसी तरह फिर से जीत की तैयारी में जुटी टीम इंडिया। क्योकि अब दूसरी बार भी पकिस्तान से मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले हुए मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से हराकर जीत हासिल की थी.
पिछली बार के भारत पकिस्तान के मुकाबले में जीत में सबसे अहम योगदान देने वाले रवींद्र जडेजा को चोट लगने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है . जिनके जगह पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।
दूसरी और वही पाकिस्तान और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। जिसके बाद टीम इंडिया कड़ी मेहनत और अभ्यास करके दूसरी बार भी पाकिस्तान की टीम को हराने के लिए जी जान से तैयारी में जुट गयी है।वही सभी खिलाड़ी अपनी- अपनी कमजोरियों पर काम कर रहे है.