उत्तर प्रदेश: लखनऊ के विभूतिखंड थानाक्षेत्र के कठौता चौराहे पर शुक्रवार शाम दो गुटों के आपसी झगडे में मारपीट के दौरान हुई फायरिंग से चौराहे पर भगदड़ मच गयी।भगदड़ देख किसी राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।इसी बीच हमलावरों ने जान बचाकर भाग रहे युवक पर भी पथराव करने लगे।
प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा के मुताबिक, देवरिया के अक्षत अनिल त्रिपाठी अर्जुनगंज में रहते हैं। वह बायजूज में नौकरी करते हैं। अक्षत के मुताबिक, गोरखपुर के आयुष त्रिपाठी ने कठौता चौराहे पर चाय की दुकान पर शाम पांच बजे बातचीत के लिए बुलाया था। वह अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचे। बातचीत के दौरान आयुष व उसके साथियों ने हमला बोल दिया। इस पर वह जान बचाकर भागे और किसी तरह एसयूवी तक पहुंचे। एसयूवी में बैठते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस मामले पर पुलिस ने बताया की , दोनों गुटों में बहुत पहले से विवाद चल रहा था।डेढ़ महीने पहले भी एक लड़की से दोस्ती को लेकर दोनों गुटों में झड़प हो गयी थी।जिसके कुछ समय पश्चात् दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। लेकिन कुछ दिनों से फिर वही तनाव चल रहा था।जिसके बाद यह घटना घटी और पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।