उत्तर प्रदेश : लखनऊ के हजरतगंज इलाके के एक होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके से आग पर काबू पाने में जुटी हैं। कमरे में फसें लोगों का दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए हैं। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हजरतगंज के सुल्तानगंज इलाके में स्थित लिवाना होटल में भीषण आग लगी है। अभी तक होटल के अंदर से 20 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चूका है, आग में झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके से फायर ब्रिगेड की 15 गाड़िया पहुंच चुकी हैं। घायलों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया करने के लिए मौके पर करीब छह एम्बुलेंस भी मौजूद है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि होटल में कुल 30 कमरे हैं, इनमें से 18 कमरों में 30 से 35 लोग मौजूद थे। पहली मंजिल पर बैंक्वट हॉल है। यहां कई लोग थे।
राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है।
संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 5, 2022
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारियों को झुलसे लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है।