महाराष्ट्र : टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। यह हादसा मुंबई के पालघर के नजदीक हुआ था। दरअसल ,उनकी कार एक डिवाडर से टकरा जाने के कारण यह हादसा हो गया था ।

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में ही मौत. इस हादसे में दो और लोगो को सदिग्ध हालत में गुजरात के वापी शहर से मुंबई ले जाया गया है। जहा एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है । प्राप्त सूचना के अनुसार कार में सायरस मिस्त्री के अलावा जहांगीर पंडोल और अनायता पंडोल व उनके पति डेरियस उस कार में बैठे थे ।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा कासा थाने के क्षेत्र सूर्या नदी के पुल पर चरोटी नाका के पास हुआ था । मिस्त्री की कार अचानक से डिवाइडर से टकरा गयी । जिसके बाद इस हादसे में मृतक मिस्त्री और जहांगीर पंडोल की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। और हादसे में घायल दो लोगो की पहचान अनायता पंडोल और डेरियस पंडोल के रूप में हुई है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को इस कार दुर्घटना की अच्छे से पूरी जांच करने के आदेश दिए है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *