उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ के एक कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग। घटना के वक्त सेंटर में करीब 100 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर ग्रेविटी कोचिंग सेंटर में अचानक बिजली के पैनल में धमाका हुआ और आग लग गई।

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। बिल्डिंग में आग लगते ही भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने किसी तरह ऊपर फंसे बच्चों बहार निकला और आग पर काबू किया। घटना की जानकारी पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर घटनास्थल पर मौके से पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर एसबी ने बताया की, बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल यूज के लिए नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, यहां अग्निशमन के कोई इंतजाम नही हैं। छोटे-छोटे कमरों में क्लास चल रही है, एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं हैं। इसलिए इस बिल्डिंग को सील किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने शहर में संचालित हो रहे सभी शैक्षिक संस्थानों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *