उत्तर प्रदेश: दिल्ली में स्थित बवाना के औचंदी गांव में बुधवार की सुबह 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गयी। माया महल, मैरिज फार्म हॉउस में पेड़ो की छटाई के लिए आए थे। पेड़ो की कटाई के दौरान जब सीढ़ी को खम्बे के सहारे टिकाया तभी तीनो मजदूर 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन की चपेट में आ गए और तीनो की मौके पे ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनो किठौर ,यूपी और, मेरठ के रहने वाले थे. काम की तलाश में दिल्ली आए हुए थे.यहाँ पर रोहिणी सेक्टर-24 के निवासी संदीप के पास माली का काम करने के लिए आए थे। बुधवार को संदीप के कहने पर ये तीनों यहां फार्म हाउस पर पेड़ की छटाई करने आए थे।
बवाना के पुलिस थाने में जब मैरिज फार्म हाउस में तीन लोगों की करंट से मौत की सूचना मिली तब पुलिस तुरंत वह पहुंची और मजदूरों की झुलसी हुई हालत देखकर तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंहुचा दिया है। पुलिस ने तीनो मज़दूरो के परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल के लिए इस हादसे को लरपरवाही के मामले के रूप में दर्ज कर लिया गया है,और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।