लखनऊ: अखिलेश यादव के बयान के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी आ गई है. सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहे है। साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनमें मिशन 2024 को लेकर जोश भरा।
समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है
इसी दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से पानी के बिना मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है। उनके 100 विधायक खुद ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिये तैयार हैं। लेकिन हमें उन्हें तोड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में अच्छे से चल रही है।