टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने एक साथ लॉन्च किया दो नए स्मार्ट फोन। मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Motorola Edge 30 Fusion के साथ Motorola Edge 30 Neo को भी लॉन्च किया है। Edge 30 Fusion को क्वॉलकॉम Snapdragon 888+ और Edge 30 Neo को Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस किया गया है। फ़िलहाल ये दोनों फोन यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किये गए है।
Motorola Edge 30 Fusion को व्हाइट, कोसमिक ग्रे, ब्लू और वेगन लेदर और सोलर गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत 599.99 यूरो यानी 48,170 रुपये रखी गई है। वहीं Motorola Edge 30 Neo को Aqua Foam, ब्लैक, आइस पैलेस और वेरी पेरी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 369.99 यूरो यानी 29,700 रुपये रखी गई है।
Introducing #motorolaedge30fusion, World's Most Elegant Powerhouse with Impossibly Thin & Perfectly Balanced Design. Experience flagship level performance with SD888+ Processor, 144Hz pOLED Display, a stunning 50MP Camera & more. Launching 13th Sept. on @Flipkart & retail stores!
— Motorola India (@motorolaindia) September 9, 2022
बात करे Motorola Edge 30 Fusion की स्पेसिफिकेशन की तो, फोन को 6.55 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड एंडलेस एड्ज pOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोन में Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 8GB की LPDDR5 रैम के साथ 128GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। Motorola Edge 30 Fusion में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Motorola Edge 30 Fusion में 4,400mAh की बैटरी और 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
वहीं Motorola Edge 30 Neo को एंड्रॉयड 12 आधारित UX इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.28 इंच फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। Motorola Edge 30 Neo में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जो की 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड व मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4,020mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 5W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।