उत्तर प्रदेश : बीते कई दिनो से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चा चोरी होने की खबर सामने आ रही है। लगातार बढ़ती बच्चा चोरी की घटनाओं को देखते पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने तत्काल इन मामलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इन घटनाओ के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुए इन अफवाह को हल्के में न लेकर इन पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
बच्चा चोरी से सम्बन्धित सूचना का सत्यापन एवं जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा किए जाने, प्रभावी गश्त किए जाने, आमजन को जागरूक किए जाने हेतु लाउडहेलर का प्रयोग एवं सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाह का त्वरित रूप से खण्डन करने के निर्देश दिए गए है-
श्री प्रशांत कुमार
एडीजी एलओ यूपी pic.twitter.com/YCwMZkuKSC— UP POLICE (@Uppolice) September 9, 2022
एडीजी की ओर से जारी निर्देश में पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर गांवों और मोहल्लों में पीस कमेटियों, ग्राम प्रधानों, सभासदों समेत अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करके अफवाहों और हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा गया है।
इसके साथ ही एडीजी ने सभी अधिकारियों को बच्चा चोरी से संबंधित शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई करने को कहा है। निर्देश में 15 दिन के भीतर आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने को भी कहा गया है।