उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक मामला सामने आया है, जहां पर धान की फसलो में पानी न मिलने पर सभी किसान सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करते हुए जमकर सिचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान किसानो ने सिचाई विभाग मुर्दाबाद और बंद करो सिचाई विभाग के नारे भी लगाए ।
बतादे, किसानो का कहना है की, सही समय पर खेतो में पानी न मिलने पर सारी फसले सूख रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो, हम अपने परिवार का भरन पोषण कैसे करेंगे। किसानो ने आरोप लगते हुए कहा ही, कई बार इस मामले की शिकायत की गई है। लेकिन, सिचाई विभाग के अधिकारी हमारी समस्याओ का निवारण नहीं कर रहे है ,और हमारी शिकायतों को भी नज़रअंदाज़ कर रहे है।