उत्तर प्रदेश : यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से पहले ही राजनितिक माहौल गर्मा गया है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमलावर है, वे एक दूसरे पर तंज कसने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है।
इसी बीच बसपा सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती में सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बसपा सुप्रीमो ने एक साथ तीन ट्वीट कर अखिलेश यादव और सपा को अपने निशाने पर पर लेते हुए भाजपा पर भी हमला बोलै है।
2. साथ ही, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2022
मायावती ने कहा की, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत है, जिस कारण यूपी में आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त है। मायावती ने कहा की, सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके मुख्य कारण उनका अपना कृत्य ही है।
3. सपा मुखिया अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं, जिससे लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की ज़रूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2022
उन्होंने कहा, सपा मुखिया अपनी जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते हैं। इसलिए लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की ज़रूरत है।