उत्तर प्रदेश : ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी वाद मुददे पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी । आज आने वाले फैसले में यह तय हो जाएगा कि अदालत में दायर वाद सुनने योग्य है या नहीं। सुनवाई योग्य है या नहीं, इसका फैसला वाराणसी जिला जज की अदालत में किया जाएगा। तीन महीने से ज्यादा समय तक चली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें दी हैं। हिंदू पक्ष की ओर से इस मामले को सुनवाई योग्य करार देने के लिए कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए है। वहीँ दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने इस वाद को खारिज कराने के लिए अदालत को कई सबूत सौंपे हैं।
इस मामले में बहस के दौरान मुगल आक्रांता औरंगजेब के आदेशों तक का हवाला दिया गया है। इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी। इसी वजह से पूरे देश की निगाहें जिला जज के फैसले पर टिकी हुई है।
वहीँ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए विवादित परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। इसके साथ ही पुलिस महकमे को हाई अलर्ट पर रखा गया है।