उत्तर प्रदेश : प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैब के गिरने से एक मजदुर की मौत, कइयों की हालत गंभीर। हादसे के कारणों को जानने में जुटी पुलिस। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में सरोजनीनगर के पिपरसंड स्थित रनियापुर के पास निर्माणाधीन यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैब का निर्माण चल रहा है। सोमवार को लैब के पोर्च की छत की ढलाई के दौरान अचानक से छत भरभराकर निचे गिर गई। जिसके मलबे में छह से अधिक मजदूर दब गए।

अचानक पोर्च गिरने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ब्लाक में काम कर रहे अन्य मजदूर भी वहां पहुंच गए और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने लगे। घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर संतोष आर्य भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। किसी तरह मलबा हटवाकर नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकला गया। सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, अनवर की हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं चार में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी कृष्णानगर अरविंद वर्मा के मुताबिक हादसा दोपहर में करीब दो बजे हुआ था। यह किन कारणों से हुआ इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *