मोहनलालगंज : प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएँ ला रही है। लेकिन, आधार कार्ड न होने के कारण बहुत से ग्रामीण इन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पा रहे है। ग्रामीणों की इस समस्या को मद्दे नजर रखते हुए प्रवर डाक अधीक्षक लखनऊ मंडल, लखनऊ 07 के सौजन्य से मस्तीपुर गांव में आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान
इस दो दिवसीय आधार कार्ड कैंप के दौरान राजेंद्र सिंह सहायक डाक अधीक्षक पूर्वी, सतीश मिश्रा डाक सर्वेक्षक पूर्वी, राममिलन डाक सहायक मोहनलालगंज, सूर्य कुमार द्विवेदी ग्राम प्रधान मस्तीपुर, अनीता मिश्रा पंचायत सचिव मस्तीपुर, प्रहलाद कुमार ग्राम रोजगार सेवक मस्तीपुर, शांति देवी पंचायत सहायक मस्तीपुर उपस्थिति रही। सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कैम्प का लाभ उठाते हुए अपना आधार कार्ड बनवाया।