उत्तर प्रदेश : सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी नामित होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को जल्द ही दिल्ली पुलिस के सामने पेश होना पढ़ सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़े : मोहनलालगंज: मस्तीपुर में आयोजित हुआ आधार कार्ड कैंप, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ
बतादें, इस मामले में जैकलीन को कल यानी 14 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक जैकलीन से पूछे जाने वाले सभी सवाल सुकेश के साथ उसके संबंधों और उससे मिले उपहारों से जुड़े होंगे। जैकलीन के साथ ही, आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी ईरानी को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। बतादें, ईरानी ने ही सुकेश और जैकलीन फर्नांडीज को मिलवाया था।