टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने भारत में लॉन्च की Oppo F21s Pro series। इस सीरीज के तहत Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस फोन में मैक्रो लेंस के साथ 15x और 30x जूम का सपोर्ट दिया गया है।
Oppo F21s Pro और Oppo F21s Pro 5G फोन को डाउनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो Oppo F21s Pro 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये और Oppo F21s Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। फोन को 19 सितंबर से अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Find #BeautyInEverything around you with the Segment 1st Microlens Camera of the OPPO F21s Pro, flaunting the mesmerizing Orbit Light and shimmering OPPO Glow.
Starting at just ₹22,999. #OPPOF21sProSeries #BeautyInEverything
Pre-order now: https://t.co/IkzOuHeZU1 pic.twitter.com/NwO0Jm5lGo— OPPO India (@OPPOIndia) September 15, 2022
Oppo F21s Pro 5G :-
Oppo F21s Pro 5G में 6.43 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 सपोर्ट दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर सपोर्ट है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में 5जी के साथ 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Oppo F21s Pro :-
Oppo F21s Pro को भी 5जी वेरियंट की तरह ही सेम स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में भी एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 सपोर्ट दिया गया है। Oppo F21s Pro में क्वालकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। Oppo F21s Pro में भी 5जी की तरह ही रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि, इस फोन के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।