लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के कई अन्य जनपदों में पिछले 36 घंटे के दौरान ठंडी हवा के जो को और घने बादलों के छाए रहने का सिलसिला जारी है। जिसके कारण राजधानी लखनऊ के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में बीते 36 घंटे के दौरान बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा, इस दौरान ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: बारिश के चलते मोहनलालगंज हुआ जलमग्न, अधिकारीयों की खुली पोल
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा इस दौरान कई जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है। लखनऊ के साथ-साथ उससे सटे कानपुर बाराबंकी उन्नाव तथा अन्य जनपदों में भी अगले 24 घंटे बादलों का जमावड़ा लगा रहेगा, इस अवधि में इन सभी जनपदों में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।