उत्तर प्रदेश : 18 ,19 और 21 सितम्बर को लखनऊ के शहीद पथ के पास स्थित अटल बिहारी बाजपेई (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट टी-20 मैच का आयोजन होना है। जिसके चलते सुरक्षा व यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी यातायात रईस अख्तर के मुताबिक, मैच वाले दिन दोपहर तीन से रात दस बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव में शहीद पथ के आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी जबकि हल्के वाहनों को दूसरे मार्ग से आगे भेजा जाएगा। डीसीपी यातायात रईस अख्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, टी-20 मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों को इकाना स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किया गया है। जिसमे पासधारक दर्शकों को आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग व अवध बस स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक जाने के लिए बस सेवा दी जाएगी।

यह भी पढ़े : देखिये सारा अली खान अब किसको कर रही डेट

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ की तरफ से आने वाले वाहनों को पालीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक, लालबत्ती, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बाराबिरवा चौराहे की ओर से जाना होगा। जबकि, कानपुर हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवां, बंगलाबाजार, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे। गोसाईंगंज कस्बा से आने वाले वाहन आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होकर जाएंगे। वहीँ, उतरेठिया अंडर पास चौराहे से आने वाले वाहन मोहनलालगंज होते हुए तेलीबाग, बाराबिरवां, करियप्पा चौराहा होते हुए जा सकेंगे। हुसड़िया अंडर पास से यह वाहन शहरी क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेंगे। जबकि, लालबत्ती चौराहे से वाहन करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बंगला बाजार व बाराबिरवां होते हुए जा सकेंगे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *