उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 72 घंटो में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी लखनऊ में बारिश होने की आशंका है। आज पूरे दिन काले बादल छाए रहेंगे, वही दोपहर तक जनपद में हल्की बारिश तो कई जगह पर तेज़ बारिश होने की सम्भावना है। वहीं लखनऊ से सटे हुए गाँव और इलाको में ठंडी हवाओ के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। बतादे मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है की बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। राजधानी लखनऊ में बीते तीन-चार दिनों में भारी बारिश देखने को मिली थी, जिससे लोगो के घर में काफी अधिक मात्रा में पानी भर गया था, सड़को पर भी जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पढ़ा था।

यह पढ़े : लखीमपुर खीरी में एक और बेटी बनी हैवानियत का शिकार

इसके साथ ही मौसम विभाग(IMD) ने 18 सितंबर को देश के 17 राज्यों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। रविवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा सहित असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तमिलनाडु, केरल व महाराष्ट्र में मध्यम बारिश होगी। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

लेखिका तनीषा

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *