टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट को भारत में किया लॉन्च। Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलता है। Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट को रैंबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की कीमत 16,990 रुपये है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़े : सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्षी पार्टियों का एलान, सत्र में उठेंगे जनहित के मुद्दे
बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो, Vivo T1 5G में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS 12 मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Vivo T1 5G के नए वेरियंट में भी Vivo T1 5G की तरह ही तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ और दो अन्य 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE का सपोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।