उत्तर प्रदेश:चप्पल पहनकर स्कूटी या मोटर चलाने वाले चालकों का कटेगा चालान । कुछ यातायात के नियम जनता को आज भीनहीं पता है सिर्फ हेलमेट न पहनने से ही चालान कटता है ऐसा नहीं है कभी कभी खुद को पता नहीं चलता किस चीज़ का चालान कटा है इस बात की जानकारी नहीं रहती है जब कट जाता है तब पता चलता है। यह नियम काफी समय से लगे हुए है लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं है और इस नियम का अनुशासन से पालन नहीं हो रहा है।

यह पढ़े: जानिए किस कारणों से नवरात्री में नहीं खाया जाता प्याज़ और लहसुन

बतादे लेकिन अब सख्ती से नियमो का पालन किया जा रहा है यह नियम इसलिए है ताकि गाड़ी चलाते समय किसी भी व्यक्ति को चोट न लगे इसलिए बंद जूत्ते पहनने का नियम रखा गया है।

लेखिका तनीषा

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *