लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन हंगामे के साथ कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर सवाल-जवाब हुए। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठाए तो नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका जवाब दिया। नेता प्रतिपक्ष नेता सदन के जवाब से असंतुष्ट रहे और सदन से वॉकआउट कर लिया।
यह भी पढ़ें: सगाई के बीच दूल्हे को उठाकर ले गई पुलिस, नाबालिग बच्ची का किया था रेप
अखिलेश यादव ने सदन में स्वास्थ्य मामलों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पतालों में एम्बुलेंस और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। हमने अपनी सरकार में गरीबों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन आज स्थिति बदहाल है। दवाइयों का बड़े पैमाने का संकट है। बहुत जगहों पर समय पर इलाज नहीं मिला, स्ट्रेचर नहीं मिला, लाश कंधे और मोटरसाइकिल पर जा रही हैं। क्या संदेश देना चाहती है सरकार? अखिलेश ने कहा कि इससे पहले कोरोना काल में पीएचसी, सीएचसी और मेडिकल कालेजों ने हाथ खड़े कर दिए। कंधे और मोटरसाइकिल पर लाश ले जाना क्यों पड़ा?