उत्तर प्रदेश: लखनऊ में पहले भी एक बार लेवाना होटेल में आग लग चुकी है। परन्तु अधिकारियों को उस हादसे से सबक नहीं मिला है। लेकिन इनकी लापरवाही का भुगतान बेकसूर आम जनता को भुगतना पड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को पारा इलाके में स्थित सलेमपुर पतौरा में तारपीन के फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

अवैध फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान, केमिकल के ड्रमो के फटने से जोरदार धमाके होने लगे जिसके चलते से इलाके में दहशत मच गयी। फैक्ट्री में लगी भीषण आग की लपटों की चपेट में एक मासूम मजदूर की जिन्दा जलकर कर मौत हो गयी। हादसे के दौरान मौके से फैक्ट्री संचालक फरार हो गया। जिस पर आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

बतादे की अवैध केमिकल फैक्ट्री में आग लगने पर डीएम सूर्य पाल गंगवार घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने आसपास के लोगों से बात की और अवैध फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए गए है।और कहा है कि मरने वालो के परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत राहत राशि दी जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *