उत्तर प्रदेश : आतंकवाद को धराशायी करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA)और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल समेत 12 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान पीएफआई के 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : Horoscope: कन्या, कुंभ समेत इन राशि वालों को हो सकता है धन लाभ
पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये देशव्यापी छापेमारी की कार्रवाई की गई है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में की गई यूपी एटीएस व एनआईए की छापेमारी में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।