लखनऊ: यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। तीन दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने साल 2003 के जेलर को धमकाने मामले में 7 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आज यानी शुक्रवार (23 सितंबर 2022) को एक बार फिर मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने ही पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही, अंसारी पर 50 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 23 साल पुराने एक मामले में भी बाहुबली मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने यह फैसला राज्य सरकार की अपील पर पारित किया है। आपको बता दें, इस मामले में साल 1999 में लखनऊ के हजरतगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।