उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते 14 जिलों और 245 गॉंव में बाढ़ का संकट आ गया है।और इन जिलों की जमीनी हकीकत देखने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी के आस पास के जिलों में बाढ़ प्रभावित जिले गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम को बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द राहत कार्यों में तेजी लाने समेत पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए।
योगी ने जिला निवासियों को हुई हानि जैसे पशु हानि और जनहानि को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी को को निर्देश दिए है की इन क्षेत्रों में जल्द ही बाढ़ राहत सामग्री और खाने के पैकेट्स का वितरण करे और बाढ़ से पीड़ित लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश भी दिए है।