लखनऊ :उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओ और बच्चियों के साथ दुष्कर्म बढ़ते जा रहे है। हाल ही में लखीमपुर में सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले देखने को मिले है, इसी को देखते हुए सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। जहां पर रेप करने वालो को जल्दी जमानत नहीं मिलेगी। पहले रेपिस्ट को आराम से जमानत मिल जाती थी, जिससे उनके मन से भय हट चुका था।
यह पढ़े :बोरे और आलपिन के बाद उर्फी ने सिम से बनाई अपनी ड्रेस
संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने अपने विधेयक में कहा कि, बालकों, बेटियों और महिलाओं के यौन अपराधों में अग्रिम जमानत न मिलने से आरोपियों द्वारा सबूतों को नष्ट करने की संभावना कम होगी. साथ ही आरोपी की ओर से पीड़ित या उसके गवाहों को भयभीत या प्रताड़ित नहीं किया जा सकेगा.