उत्तर प्रदेश : यूजर्स की निजता को बनाए रखने के लिए गूगल ने पेश किया नया टूल। दुनियाभर में आलोचना झेलने के बाद गूगल ने सर्च से निजी जानकारी हटाने के लिए ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ नाम का एक नया टूल पेश किया है। इस टूल के जरिये यूजर्स सीधे गूगल से मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता समेत अन्य निजी जानकारी कम समय में आसानी से हटवा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : UP : चंदौली जिले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली युवती, जांच में जुटी पुलिस
गूगल ने अपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान इस “रिजल्ट्स अबाउट यू” टूल की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स अपने प्रोफाइल वाले पेज के जरिये ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ विकल्प पर जा सकते हैं। वहां से उन्हें गूगल से पीआईआई हटाने का अनुरोध करने के लिए दूसरे पेज पर भेजा जाएगा। पेंज पर गूगल द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करके यूजर्स अपनी निजी जानकारी आसानी से हटा सकते हैं।