खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे मैच जीत कर एक बार फिर भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। वैसे तो यह मैच काफी रोचक था, लेकिन मैच के आखिरी समय में दीप्ति शर्मा द्वारा किये गए एक रनआउट को लेकर चर्चा ज्यादा हो रही है।

दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 45.4 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 43.3 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बना लिए थे। चारलोट डीन 47 और फ्रेया डेविस 10 रन बनाकर नाबाद थीं। उसी वक्त 44वें ओवर की चौथी गेंद को करने से पहले दीप्ति शर्मा ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी चारलोट डीन को रनआउट कर दिया। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 16 रन से मैच हार गई, और दीप्ती शर्मा लोगों में चर्चा का विषय बानगी।

https://twitter.com/kooclown_/status/1573738839352389632?s=20&t=KP_sf3dwoROuVeikXu-ygg

इंग्लैंड की हार पर इंग्लैंड के मेंस क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निराशा व्यक्त की है। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मांकडिंग को खेल भावना के खिलाफ बताया।

https://twitter.com/Ld30972553/status/1573743750995914752?s=20&t=ZV0XakodVL0xGl3sz-9_ng

जिसका भारतीय फैन्स और क्रिकेटर ने करार जवाब देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा की , वह व्यक्ति जो क्रिकेट की आत्मा के बारे में बात कर रहे हैं।

वहीँ वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा, ‘ये देखना बहुत ही हास्यास्पद लग रहा है कि इस तरह इंग्लैंड की टीम हारी है।’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *