गोरखपुर : बारिश के मौसम में जर्जर होकर गिरने वाली कई ऐसी बिल्डिंग्स है. और कई ऐसे मकान हैजिनसे हादसेहोने की संभावना नगर निगम ने जाताई है। नगर निगम ने शहर के कुल 136 मकानों के मालिकों को नोटिस भेजा गया है. की ये मकान खाली कर दिए जाय।
बतादे, नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार शहर में सबसे ज्यादा जर्जर भवन तिवारीपुर और माधोपुर इलाके में हैं। पुरानी बिल्डिंगो की दीवारे कमज़ोर होने की वजह से कभी भी हादसा हो सकता है।इससे उन बिल्डिंगो के आस पास रहने वाले लोगो को यह डर भी सताता रहता है की न जाने कब ये दीवारे भरभरा कर गिर जाये। जितनी भी पुराने मकान है उनमें रहने वाले किरायदारो में विवाद की वजह से भी कई मुक़दमे सालो से चल रहे है। जिसके चलते नगर निगम इन पर कोई भी कार्यवाही करने पर मजबूर है।