लखनऊ :उत्तर प्रदेश के गांव सैफई से एक घटना सामने आयी है जहां पर13 सितम्बर को शिक्षक ने छात्र की पिटाई की जिसके बाद छात्र को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, और इलाज के दौरान सोमवार सुबह छात्र निखिल की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक कक्षा 10 के निखिल को सामजिक विज्ञान के अध्यापक अश्वनी सिंह ने टेस्ट के नाम पर छात्र की पिटाई की। जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अध्यापक के ऊपर आरोप लगाया है। कि पहले तो आरोपी अध्यापक ने इलाज के लिए पैसे दिए लेकिन इलाज में ज्यादा खर्चा आया तो आरोपी ने परिजनों के साथ गाली गलोचकरने लगा और पैसे देने से मना कर दिया।
इसे भी पड़े :नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल ने महिला के साथ की बदतमीज़ी
बतादे, पुलिस कॉलेज में पूछताछ करने गयी तो आरोपी अध्यापककॉलेज में मौजूद नहीं था । जिसके बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान वह आए लोगो से पूछताछ की है और आरोपी की तलाश के लिए तीन पुलिस की टीमें जुटी हुई है।