HEALTH:आधुनिक तकनीकी के चलते लोग विदेशी दवाइयों पर इतना निर्भर हो गए है की उनको घेरलू दवाइयों के बारे में पता ही नहीं या कहे वह मेहनत नहीं करना चाहते है । जो घेरलू दवाइया हमारे शरीर को बेहतर बनाती हैकी लोग इस बारे में जानते नहीं है या यू कहे जानकर भी अंजान बने रहते है वैज्ञानिको की रिसर्च में ये बात सामने आयी है की लॉन्ग शुगर को कण्ट्रोल, लिवर, दांत दर्द, और सिर दर्द में भी असर दिखाता है।आयुर्वेद के साथ साथ मेडिकल साइंस ने भी इस बात को साबित किया है।
यह पढ़े :मेहनत करने से ही इंसान के खुशियों के रंग बदलते है
बतादे यह भोजन के स्वाद को भी बढ़ाता है। विशेषतौर पर लौंग में पाए जाने वाले यूजेनॉल यौगिक को लिवर के लिए विशेष रूप से फायदेमंद माना गया है वैज्ञानिको ने ये भी बताया है की मधुमक्खी के काटने पर अगर लॉन्ग का तेल या लॉन्ग लगा ले तो काफी आराम मिलता है