उत्तर प्रदेश : आज ग्राम पंचायत अनइया के खरगापुर गाँव में सम्पूर्ण विकास हेतु भारत सरकार के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधकारी व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा होने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ से पूर्व वरिष्ठ समाज सेवी व बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी व सदस्य जिला पंचायत अमरेंद्र भारद्वाज ने पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़ कर होने वाले गांव के विकास कार्यों का शुभारंभ अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में किया गया।
गौरतलब है की, ग्राम खरगापुर के सम्पूर्ण विकास के लिए भारत सरकार के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार मौर्य ने बताया की, इस गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए सीएसआर फंड से लगभग 2 करोड़ रूपए की लागत से 19 सीसी रोड और 8 से 10 नालियां बनाई जाएंगी।
इस मौके पर बसपा के विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन आनंद, राजेश द्विवेदी, प्रधान सुशील वर्मा,श्याम बाबू बाजपेई, हरिहर वर्मा, सुरेश वर्मा, घनश्याम भारद्वाज, जितेंद्र भारद्वाज, आलोक शुक्ला, मनीष द्विवेदी , उमेश शर्मा , ब्रजराज सिंह सहित गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उक्त होने जा रहे विकास कार्य से समस्त ग्राम वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।