लाइफस्टाइल : मौसम के बदलने का सीधा असर सेहत पर नज़र आता है यह तो जानते है पर क्या आप यह जानते थे की मौसम में परिवर्तन होने से कई लोगो को इसका असर उनकी त्वचा पर दिखाई देता है जिसे पित्ती उछलना भी कहते है। दरअसल इस समस्या से काफी लोग जूझते रहते है पर डॉक्टर्स के पास नहीं जाते क्योकि ये कुछ ही समय के लिए उभरती है खुजली और जलन महसूस होती है और बाद में अपने आप ही ठीक हो जाती है।

* क्या कारण होते है :

कुछ विशेष दवाओं का दुष्प्रभाव
-फूलों के पराग कण
-भावनात्मक तनाव
-अधिक ठंड या धूप
-अधिक पसीना आने की समस्या
-बीमारी या प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी कोई समस्या
-अधिक व्यायाम

पित्ती उछलना त्वचा सम्बन्धी एक बीमारी होती है. जिसका कारण खून का अशुद्ध होना या हार्मोन्स का सक्रिय होना हो सकता है.इसको एक तरह की एलर्जी भी कह सकते है। जिसे” हाइव्स” और “अर्टिकैरिया” के नाम से जानते है।

* क्या लक्षण होते है

-खुजली होना
-त्वचा पर सूजन के साथ लाल चकत्तों का नजर आना
-इन चकत्तों का त्वचा पर आना और मिनटों में इसका गायब हो जाना
-डर्मिटोग्राफिज्म, जिसमें हल्की-सी खरोंच लगने पर भी त्वचा में सूजन आ जाती है

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *