टेक्नोलॉजी : स्मार्ट फोन कम्पनी शाओमी ने Xiaomi 12T Series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जिनमें Xiaomi 12T Pro और Xiaomi 12T शामिल हैं। दोनों फोन में 6.67 इंच की CrystalRes एमोलेड डिस्प्ले के साथ Xiaomi 12T में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

बात करें इनकी कीमत की तो Xiaomi 12T Pro की शुरुआती कीमत 749 यूरो यानी करीब 60,500 रुपये है, वहीं Xiaomi 12T की शुरुआती कीमत 599 यूरो यानी करीब 48,800 रुपये है। Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 13 अक्तूबर से शुरू होगी। दोनों फोन को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

Xiaomi 12T में Dimensity 8100-Ultra प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। Xiaomi 12T में 5000mAH की बैटरी है। वहीँ Xiaomi 12T Pro में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के आलावा 6.67 इंच की CrystalRes एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। दोनों फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ MIUI 13 है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *