उत्तर प्रदेश : बुधवार को हुई भारी बरसात के बाद मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है की, यह सिलसिला अभी आठ अक्टूबर तक जारी रह सकता है। जिसके मद्दे नजर मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्य़धिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Horoscope: मिथुन, सिंह राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, होगी नौकरी में तरक्की
मौसम विभाग की ओर से, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। बीते दिन हुई बरसात के कारण शहर से लेकर गांव तक जल भराव हो गया है। कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से आवागमन प्रभावित हुआ है।