लखनऊ :हमारे जीवन में कोई भी दिक्कत आती है। तो हम अपने लक्ष्य को भूल जाते है, और सोचने लगते है की हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। कहते है न जिसके पास जितनी सुविधा होती है। वह और सुविधा चाहता है, की इससे बेहतर मिले तब वो लक्ष्य को हासिल कर पायेगा। लेकिन हमारे देश में न जाने कितने गरीबो के बच्चे पुलिस अफसर बने है। जिंदगी में यदि कुछ हासिल करना है, तो काँटों पर चलना ही पड़ेगा, हमेशा हर जगह फूल नहीं बिछे होंगे। ऐसी ही इस छोटे बच्चे के अंदर एक जूनून है। जिसके पास न ही बेहतर सुविधा है और न ही ढंग के कपड़े है, जो पैंट उसने पहनी है वह भी खिसक रही लेकिन बच्चा अपंने लक्ष्य से भटका नहीं, देखिये इस वीडियो में ।

परीस्थिति न ही झुका सकती है और न ही मिटा सकती है देखे वीडियो

यह भी पढ़े: राजू श्रीवास्तव के बाद कॉमेडी इंडस्ट्री को लगा एक और झटका, पराग कंसारा का निधन

कहते है न,  लगन हो तो इंसान सबकुछ कर सकता है। कोई भी मुसीबत उसे हरा नहीं सकती। इंसान ही नामुमकिन को मुमकिन कर सकता है। बस अपनी क्षमता को पहचान ले कोई भी परिस्थिति उसको झुका नहीं सकती। जैसे इस बच्चे को नहीं झुका सकी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *