लखनऊ: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 5 दिनों से नेता जी वेंटिलेटर पर हैं। हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में कोई सकारात्मक प्रगति न होने से परिवार और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। मुलायम सिंह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना जारी है। इसी बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव मेदांता अस्पताल में मौजूद हैं। जिन्होंने बयान देते हुए कहा है कि आईसीयू में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है ।
यह भी पढ़ें: जीवन में वही ऊंचाइयों तक पंहुचा है जिसने संघर्षो को अपना दोस्त बनाया है, देखे वीडियो
सपा संरक्षक के देखरेख में शामिल डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़े और किडनी सही से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में क्रिएटनिन लेवल शरीर में बार-बार बढ़ रहा है। लिहाजा उन्हें अब सामान्य डायलिसिस के बजाय सीआरआरटी सर्पोट पर रखा गया है। इसमें आयसीयू में एक एडवांस मशीन लगा दी गई है।