टेक्नोलॉजी : एयरटेल ने शुरू की Airtel 5G Plus की सेवा। 6 अक्तूबर यानि आज एयरटेल ने Airtel 5G Plus को आठ शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू किया कर दिया है। कंपनी का कहना है की, 5जी प्लस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी। लोग मौजूदा एयरटेल 4जी सिम में ही 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ गोपाल विट्टल ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि, हमारी 5जी सर्विस ग्राहकों के पास मौजूद किसी भी 5G हैंडसेट और मौजूदा सिम कार्ड पर काम करेगी। विट्टल ने कहा, एयरटेल 5जी प्लस आने वाले वर्षों में लोगों के कम्युनिकेशन, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिने पूरी तरह तैयार है। यह सुनिश्चित करेगा कि भारत में सभी 5G स्मार्टफोन एयरटेल नेटवर्क पर बिना किसी दिक्कत के काम करें। 5G Plus को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, इसमें यूजर्स को 20-30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी।

बात करें एयरेटल 5G रिचर्ज प्लान की तो:-

सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान 249 रुपये में 2 जीबी डाटा और 24 दिनों की फ्री कॉलिंग की सुविधा।

56 दिनों की वैलिडिटी और 6 जीबी डाटा का प्लान 499 रुपये में आएगा।

6 जीबी डाटा और 365 दिनों की वैधता वाला सबसे सस्ता 5G प्लान 1,699 रुपये में आएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *