उत्तर प्रदेश : गाम्बिया देश में कफ सिरप पीने की वजह से बहुत से बच्चों की जान चली गयी है. बताया जा रहा है की ये कप सिरप भारत में बने थे.दरअसल हरियाणा की “मेडिन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड कंपनी ” की दवाइयो को WHO ने जानलेवा बताया है। पश्चिम अफ्रीका के गाम्बिया देश में बच्चों को भारत में बने कफ सिरप देने की वजह से उनकी मौत हो गयी है, यह बात एक जांच में स्पष्ट हुई है।जिसके बाद से WHO ने भारत में बने 4 कफ सिरप ( प्रोमोथाजिनओरल सलूशन ,कोफेक्सामालिन बेबी कफ ,मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड ) पर अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े : मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेदांता पहुंचे
FSDA के उप आयुक्त डॉ एके जैन ने बताया की ये सिरप केवल निर्यात करने के लिए है। इनकी बिक्री यहाँ उत्तर प्रदेश में नहीं होती। लेकिन फिर भी सावधानी बरतते हुए उन्होंने ड्रग्स इंपेक्टर को जांच करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा यदि कही भी ये दवाइयां बिक्री करते हुए पाया जाय तो उन्हें जब्त कर नमूनों की जांच कराई जाएगी।बिना अनुमति प्रदेश में इनकी बिक्री को अपराध के सामान माना जायेगा।