लखनऊ। सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना का नवां नि:शुल्क मोतियाबिंद आई कैंप विकास खंड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मनीष कुमार जिला विकास अधिकारी उन्नाव ने राजा राममोहन राय एवं मां भारती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप से दीप जलाते चलो गीत से  प्रारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि  नेत्र यज्ञ महायज्ञ है और इस संस्था के संस्थापक  पुत्तन लाल पाल असहाय बूढ़े बुजुर्गों को आंख की रोशनी देकर के एक महान पुनीत महायज्ञ जैसा कार्य कर रहे हैं। मैं संस्था की भूरि भूरि  प्रशंसा करता हूं समाज के अन्य लोगों को इनसे सीख ले कर के समाज में ऐसे ही काम करने चाहिए जिससे समाज के दबे कुचले लोगों का भला हो सके सच्चे मायने में यही ईश्वर की सच्ची आराधना है। आज के इस आई कैंप में जहां  कुल 328  मरीजों को देखा गया जिनमें से 137 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। जिन्हें संस्था की ओर से बस द्वारा कानपुर के  नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल भेजा गया। जिनका वहां पर नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा। इस अवसर पर जहां संस्था के वरिष्ठ संरक्षक नसीर अहमद अनिल कुमार अनिल पटेल संजय श्रीवास्तव दीपक धीरेंद्र रावत मनोज मुकेश मंजेश धीरेंद्र जयनेंद्र अवधेश उमेश हर्षित अंकित रमेश पाल नितिन विकास पाल राकेश जितेंद्र निर्मला राधिका श्याम दुलारी सहित लगभग चार सैकड़ा ग्रामीण जन इस कार्यक्रम की शोभा बने।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *