लखनऊ: शुक्रवार को जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, खदरा, ऐशबाग, चिनहट व जानकीपुरम के कई वार्डों के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जिससे 34 नए डेंगू (Dengue) के मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने हेतु तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन, उसका असर अभी दिखा नहीं है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने बताया कि 2 प्राइवेट हॉस्पिटल (अवध हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल) और 2 प्राइवेट लैब (माही डायग्नोस्टिक, केयर डायग्नोस्टिक) पर विज़िट किया गया। सभी को डेंगू केस की पुष्टि करने के लिए सैंपल सेंटिनल सर्विलांस हॉस्पिटल या लैब को भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

इन इलाकों में मिले 18 नए मरीज़

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में 34 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत सिल्वर जुबली- 03, अलीगंज-12, एन.के.रोड- 01, चन्दन नगर- 03, इंदिरा नगर- 04, काकोरी-01, मलिहाबाद-02, चिनहट-05 और राजाजीपुरम- 03 केस पाए गए। साथ ही, लगभग 1000 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *