फेसबुक: आज के ज़माने में फेसबुक से कौन परिचित नहीं है.सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है। करोड़ो लोग इससे जुड़े हुए है.और यहाँ अपने जिंदगी से जुड़े सभी पलों को साझा करते है। पर अब इससे जुडी एक बुरी खबर सामने आयी है मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फेसबूक उपयोगकर्ता के अकाउंट की निजी जानकारियां चोरी होने पर सावधानी बरतने को कहा है। मेटा ने बताया कि करीब 10 लाख फेसबुक यूजर के अकाउंट की निजी जानकारियां पासवर्ड से लेकर यूजरनेम खतरे में है.
मेटा ने बताया है की उसने 400 से अधिक ऐप की पहचान की है जो यूज़र्स के एंड्रॉइड फ़ोन में इंस्टॉल थी। जो की यूज़र्स की आईडी लॉग इन करने के बाद डेटा चोरी करते थे। दूसरी ओर गूगल ने भी इस मामले पर कहा है कि, इस जानकारी के बाद जो भी ऐसे संदिग्ध एप थे, उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि मेटा ने अब तक यह नहीं बताया है कि जिन यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है वह रिकवर हो सकता है या नहीं । इस खबर के सामने आते ही सभी यूज़र्स चिंतित हो गए।