लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहे, इस दौरान दिन के वक्त राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली वहीं, दोपहर बाद राजधानी के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुई। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज भी दिन के वक्त हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान जनपद के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की भी संभावना है।
लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर तथा रायबरेली समेत कुछ अन्य जनपदों में भी अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे के दौरान लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।