उत्तर प्रदेश : प्रदेश में लगातार हुई बारिश ने सरकार के गड्ढा-मुक्त सड़कों के दावों की पोल खोल दी है। प्रदेश में जगह-जगह एक्सप्रेसवे के धसने की खबरें सामने आ रही हैं। अब इसको लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा की, केन्द्र व राज्य सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने का हसीन सपना दिखाने में नहीं हिचक रही हैं, लेकिन लखनऊ-उन्नाव की सड़क पर 982 गड्डे सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं।

 

1. नए एक्सप्रेसवे के लगातार धंसने-दरकने, लखनऊ-उन्नाव की भी 50 किमी सड़क में 982 गड्ढे जैसी पश्चिमी यूपी व पूर्वांचल अर्थात् अधिकांश यहाँ यूपी में बदहाल सड़कें व उस कारण जनजीवन त्रस्त होने व जानलेवा दुर्घटनाओं आदि की खबरें सर्वत्र चर्चाओं में है, जो सरकारी दावों की पोल खोलता है. 2. जबकि यहाँ यूपी में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद से भी प्रदेश को गड्ढा-मुक्त करने के वादे व दावे हर मंत्री व नेताओं द्वारा लगभग हर रोज ही किए जाते हैं, लेकिन इनकेअन्य दावों की तरह ही सूबे को गड्ढा-मुक्त नहीं बना पाना लोगों को अब काफी विचलित कर रहा है।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी केस पर सुनवाई आज, मसाजिद कमेटी पेश करेगी अपनी दलीलें 

3. किन्तु इसके बावजूद भी इनके जले पर नमक छिड़कने के लिए केन्द्र व राज्य में दोनों सरकारें यूपी में अमेरिका जैसी सड़क बनाने जैसा हसीन सपना दिखाने में नहीं हिचक रही हैं। साथ ही, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त व विकास की भूखी जनता चुप है कि आगे क्या होगा?

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *