उत्तर प्रदेश : प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के पहले ही दिन साल्वर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार। अमेठी के आरआरपीजी कॉलेज से स्थानीय पुलिस ने साल्वर गैंग के एक सदस्य व उसकी निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में शनिवार को पहली पाली में सुबह 10 बजे शुरू हुई PET परीक्षा के दौरान करीब 11 बजे अमेठी एसटीएफ ने लोकल पुलिस को आरआरपीजी कॉलेज में परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर गैंग के एक सदस्य के होने की सुचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही अमेठी पुलिस कॉलेज पहुंची और परीक्षार्थी के स्थान पर बैठे साल्वर गैंग के सदस्य को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में साल्वर ने बताया कि वह पाली बाबूगंज फूलपुर प्रयागराज निवासी आर्यन कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। साल्वर की निशानदेही पर अमेठी पुलिस ने आर्यन व उसके साथी पंकज को कॉलेज के बहार धर दबोचा। एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए साल्वर की पहचान मधुबनी बिहार निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई।