लखनऊ:उत्तर प्रदेश में UPSSSE की ओर से PET के एग्जाम आज से शुरू करवा दिए गए है। जिसको देने के लिए 38 लाख छात्र अलग अलग राज्य से आ रहे है। ऐसी ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमे देखा जा सकता है की एक छात्र PET के एग्जाम को देने के लिए के लिए कितनी कठिनाई से ट्रेन में भरे लोगो के ऊपर से खुदको पार कर रहा है। सरकार ने एग्जाम डेट तो निकाल दी, लेकिन छात्रों के लिए कोई व्यस्था नहीं की और न ही कोई सुविधा छात्रों को दी कितने लाखो बच्चे अपनी जान दाव पर लगाकर PETका एग्जाम देने आ रहे है। हमारे देश के प्रधानमंत्री देश की व्यस्था और बेरोज़गारी पर कितनी बाते करते है लेकिन काम तो एक भी नहीं दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़े :दो दिन मुरादाबाद में नहीं चलेगी रोडवेज बसे प्राइवेट बसे भी रहेंगी बंद
PET का पेपर देने जाता उत्तर प्रदेश का युवा 😂🔥 pic.twitter.com/UJ64lFuoHn
— Shweta Tiwari (@shvetapt341) October 14, 2022
कहते है न अगर इंसान के अंदर लगन हो तो वह आंधी तूफान को पार करके आ सकता है। आज तक सिर्फ सुना था, लेकिन इस युवक ने इस बात को साबित कर दिया, और दिखा दिया की लगन से हर चीज़ हासिल कर सकते है।